रायपुर, 14 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार, 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। नतीजों से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विश्वास जताया कि इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव की तरह ही इस बार भी बीजेपी की सफलता तय है। सीएम साय ने यह भी दावा किया कि पिछले 13 महीनों में नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हुए हैं, जिससे जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है। सीएम साय शुक्रवार को जशपुर दौरे पर रवाना हुए।
इससे पहले रायपुर पुलिस ग्राउंड स्थित हेलिपैड पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कई अहम मुद्दों पर बयान दिए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के पिछले पांच सालों में जनता को सिर्फ ठगा गया और अब लोग इस पार्टी से पूरी तरह से मोहभंग हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पार्टी को अपना समर्थन देती है।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
नगरीय निकाय चुनाव में मतगणना को शांतिपूर्वक पूरी कराये जाने को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। राज्य के सभी जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल पर केवल उन्हीं को प्रवेश करने की अनुमति होगी जिन्हें पास जारी किया गया है। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।