Join US

रायपुर महापौर पद पर मीनल चौबे ने 153290 मतों से जीत दर्ज की

By
Published On:
Follow Us

भाजपा और कांग्र्रेस समेत 16 उम्मीदवार थे मैदान में

रायपुर, 15 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निगम के महापौर पद भाजपा उम्मीदवार मीनल चौबे ने 153290 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऐतिहासिक जीत इस मायने में हैं कि रायपुर नगर निगम पर पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस की जीत होती आ रही थी। मीनल चौबे ने 153290 मतों के बड़े अंतर से यह सीट भाजपा के खाते में डाली है। इस उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रणनीति के साथ ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत की मेहनत को दिया जा रहा है।

रायपुर महापौर पद पर भाजपा और कांग्रेस समेत 16 उम्मीदवार मैदान में थे। 11 फरवरी को हुए मतदान में कुल 509146 वोट विधिमान्य पाये गये। इनमें से भाजपा उम्मीदवार मीनल चौबे को 315835 और कांग्रेस उम्मीदवार दीप्ति दुबे को 162545 वोट प्राप्त हुए। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ. शुभांगी को 6244, बसपा की डॉ. सितारा खान को 3162, शिवसेना की अनीता को 2250, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी की चांदनी साहू को 5859, शिवसेना यूबीटी की ज्योति सिंह को 1102, धूं सेना की मीना तिवारी को 988, गोंगपा की प्रिया शर्मा को 912, शक्ति सेना की सविता को 591 वोट मिले। छह निर्दलीय उम्मीदवारों में डॉ. आरती को 827, गायत्री सिंह को 1011, राधेश्वरी को 873, सरोज बेन को 1834, शोभा को 3591 और सुषमा आनंद को 1522 वोट प्राप्त हुए।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel