डायट प्रतापगढ़ के प्रवक्ता ने डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए लिखी पुस्तक

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 16 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हिंदी विषय के प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार मिश्र ने डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक राज्य हिंदी संस्थान, उत्तर प्रदेश वाराणसी द्वारा विकसित सरकारी पाठ्य सामग्री का हिस्सा है, जिसे पिछले दो वर्षों से तैयार किया जा रहा था और अब यह हिंदी भाषा शिक्षण पुस्तक के रूप में उपलब्ध हो गई है।

यह पुस्तक न केवल डायट और निजी बीटीसी कॉलेजों के हिंदी प्रवक्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, बल्कि प्रदेशभर के डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी अनिवार्य रूप से लाभान्वित करेगी। हिंदी भाषा शिक्षण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से तैयार इस पुस्तक में व्याकरणिक अवधारणाओं की स्पष्ट व्याख्या और लर्निंग आउटकम विकसित करने में अमरेंद्र कुमार मिश्र का विशेष योगदान रहा है।

डॉ. मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय डायट के प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी को दिया, जिनकी अनुमति और सहयोग से वे इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कर सके। इस संदर्भ में प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि पुस्तक के आधार पर जनपद के समस्त डीएलएड कॉलेजों के हिंदी प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद, निजी डीएलएड कॉलेजों के हिंदी अध्यापकों को भी इस पुस्तक के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel