Join US

प्रतापगढ़ में किसानों को नैनो यूरिया की खूबी बताएंगे अधिकारी

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 18 फरवरी 2025। नैनो यूरिया किसानों की उत्पादकता बढ़ाने में बेहद उपयोगी है। किसान अभी इसकी खूबी से परिचित नहीं है। इसे लेकर यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अफसरों ने किसानों को नैनो यूरिया की खूबी बताने की रणनीति तैयार किया है। अफसर गांव में जाएंगे और किसानों को नैनो यूरिया की खूबियां बताएंगे।

विकास भवन के सहकारिता अनुभाग में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवेन्द्र बर्मन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में श्री बर्मन ने क्षेत्रीय प्रतिनिधि इफको को निर्देशित किया गया कि नैना यूरिया का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये जनपद स्तरीय तथा विकास खण्डवार रोस्टर तैयार कर गोष्ठी का आयोजन करें।

गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को बुलाकर नैनो उर्वरकों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाये तथा यथा सम्भव ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरकों के प्रयोग का प्रदर्शन किया जाये। उन्होंने सचिव को निर्देशित किया गया कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के कार्य को 31 मार्च 2025 से पूर्व पूर्ण कर लिया जाये।

साथ ही समितियों के नये सदस्यों की ऋण सीमा स्वीकृत कराकर शासन द्वारा निर्धारित दर पर ऋण वितरण किया जाये। सभी सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी और तहसील प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने कार्य क्षेत्र में गतिशील रहकर सहकारिता की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार आम जनमानस तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें।

बैठक में समस्त सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील प्रभारी, सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डीसीबी, समस्त शाखा प्रबन्धक एलडीबी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि इफको आदि उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel