दातून बेचकर स्टार बना जौनपुर का आकाश, सोनी टीवी के शो में सुनाई अपनी कहानी
जौनपुर, 18 फरवरी 2025। महाकुंभ ने कई चेहरों पर गंगा मइया की कृपा बरसी। फर्श से अर्श पर पहुंचने वाले इन चेहरों में यूपी के जौनपुर निवासी आकाश यादव भी शामिल हैं। आकाश यादव जौनपुर जिले के मडियाहूं कस्बे के रहने वाले हैं।
महाकुंभ में दातून बेचकर लाखों रुपए कमाने वाले आकाश को सोनी टीवी के फेमस शो डांस का महामुकाबला में बुलाया गया, जहां उन्होंने अपनी अनोखी सफलता की कहानी सुनाई।
गर्लफ्रेंड ने दिया आइडिया
आकाश यादव ने बताया कि वह बेरोजगार थे और उनके पिता ने उन्हें मुंबई बुलाया था। जब उन्होंने यह बात अपनी गर्लफ्रेंड को बताई तो वह रोने लगी और उन्हें महाकुंभ जाकर दातून बेचने का सुझाव दिया। बिना इन्वेस्टमेंट वाले इस बिजनेस आइडिया ने उनकी किस्मत बदल दी।
पहले ही दिन कमाए 12 हजार
आकाश ने बताया कि उन्होंने महाकुंभ में पहले ही दिन 12 हजार रुपये कमाए, फिर अगले दिन 30 हजार और पांचवें दिन तक उनकी कमाई 40 हजार रुपये तक पहुंच गई। इस अनोखे सफर ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और देखते ही देखते वे मशहूर हो गए।
हंसते-हंसाते नजर आए आकाश
सोनी टीवी के शो में जब आकाश पहुंचे, तो उनके बोलने के अनोखे अंदाज और मजेदार बातों ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। उनके टैलेंट को देखकर मलाइका अरोड़ा, मिथुन चक्रवर्ती, गणेश आचार्य, रेमो डिसूजा और गीता मां जैसे जज भी दंग रह गए।
वफादार लड़की मिलना बड़ी बात
आकाश ने शो में गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहा, आजकल की लड़कियां अपने बाबू को चूना लगा देती हैं, लेकिन मेरी बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया। उनकी बातें सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बने आकाश की कहानी न केवल प्रेरणादायक है बल्कि यह भी साबित करती है कि अगर सही समय पर सही फैसला लिया जाए, तो कोई भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।