रायपुर, 23 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 4 स्कूली बच्चे शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब बच्चे स्कूल से वापस अपने घर लौट रहे थे।
घटना सोमानी थाना क्षेत्र की है, जहां तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चे और 3 युवक इसकी चपेट में आ गए। प्रशासन और पुलिस की टीम घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर रवाना हो गई, जबकि कलेक्टर भी खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।
यह हादसा क्षेत्र में गहरे दुख और शोक का माहौल बना रहा है, और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, सहायता राशि की घोषणा की
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।