रायपुर, 20 फरवरी 2025। राजधानी के संगीत प्रेमियों के लिए 22 फरवरी 2025 को एक यादगार सुरमई संगीत संध्या आयोजित होने जा रही है। यह संगीतमय कार्यक्रम शाम 6 बजे से स्थानीय मायाराम सुरजन हाल, रजबंधा मैदान, रायपुर में होगा।
इस विशेष आयोजन में आर.के.एम. फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों और अतिथि गायक कलाकारों द्वारा सुरों की महफिल सजाई जाएगी। इस बार का कार्यक्रम तुझे देखकर जग वाले शीर्षक पर आधारित रहेगा, जिसमें दक्षिण भारत के महान गायक के.जे. येसुदास, हरिहरन और एस.पी. बालासुब्रमण्यम को समर्पित अविस्मरणीय गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह संगीतमय श्रद्धांजलि इन प्रतिष्ठित गायकों के अमर गीतों को समर्पित होगी।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला होंगे, जबकि तेलुगू समाज के प्रमुख जी. स्वामी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ मंच संचालक लक्ष्मीनारायण लाहोटी और न्यूज एंकर दिव्यांशी शर्मा द्वारा किया जाएगा।
संगीत प्रेमियों के लिए यह एक अनूठा अवसर होगा, जहां वे सुरों की मधुर धुनों में खो सकेंगे और प्रतिष्ठित गायकों के अविस्मरणीय गीतों का आनंद उठा सकेंगे।