Join US

रजबंधा मैदान में केबिल बिछाने के बाद खुली नाली बनी खतरा

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 22 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार है। राजधानी रायपुर के सबसे महत्वपूर्ण स्थान रजबंधा मैदान के मेडिकल कॉम्प्लेक्स के सामने से जो सड़क गुजरती है, उसमें तरुण छत्तीसगढ़ कॉम्प्लेक्स के सामने सड़क पर केबिल बिछाने वालों ने नाली खोद डाली। केबिल डालने के बाद इस नाली को ठीक नहीं कराया गया। यह स्थिति पिछले करीब डेढ़ साल से बनी हुई है।

आये दिन इस नाली में फंसकर स्कूटी चालक और ई-रिक्शा चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नागरिकों ने इस समस्या की ओर प्रदेश नगरीय विकास एवं प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रहे उप मुख्यमंत्री अरुण साव का ध्यान आकृष्ट कराया है।

स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इस समस्या का अविलंब समाधान कराया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित आवाजाही मिल सके।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel