- मोहान रोड योजना में 103 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा विशेष शैक्षिक क्षेत्र
- दुबई व कतर की तर्ज पर एक ही जगह पर उपलब्ध होगी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च शिक्षा की सुविधा
- विश्वविद्यालयों व शिक्षा क्षेत्र के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 25 प्रतिशत भुगतान पर कब्जा व लीज रेंटल प्लान आदि का विकल्प भी दिया जाएगा
- एजुकेशन फैकेल्टी की रिहाइश के लिए आसपास विकसित किये जाएंगे ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड, 60 मीटर व 45 मीटर चौड़ी रोड पर विकसित की जाएगी एजुकेशनल सिटी
लखनऊ, 26 सितंबर 2024। यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन हब विकसित किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत योजना में विशेष शैक्षिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। जहां दुबई व कतर देशों की तर्ज पर एक ही जगह पर प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में योजना के सम्बंध में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में इसका खाका खींचा गया। बैठक में मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार के.वी. राजू, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल व एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।