नई दिल्ली, 27 सितंबर 2024। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कारपोरेट जगत का आहवान किया कि वे शोध और विकास के क्षेत्र में अधिक निवेश करें। शोध एवं विकास में निवेश स्थायी है। इन दिनों शोध और विकास देश की सुरक्षा के साथ पूर्ण रूप से जुड़े हुए हैं और इसलिए इसमें किया गया निवेश राष्ट्र के लिए ही है। यह निवेश विकास और स्थिरता के लिए है।
वे नई दिल्ली के पूसा रोड में सीएसआईआर के 83वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शोध एवं विकास कार्यों में महत्व की ओर ध्यान आकर्षित किया। श्री धनखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि शोध एवं विकास कार्य कूटनीति और और राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न अंग है।
उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भारतीय कंपनियां महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। हमारे देश के आकार, इसकी क्षमता, स्थिति और इसके विकास पथ को देखते हुए, देश के कॉरपोरेट् जगत को शोध एवं विकास कार्यों में शामिल होने के लिए आगे आने की आवश्यकता है।