साउथ के प्रख्यात फनकारों के गीतों पर झूमे रायपुर के श्रोता

By
On:
Follow Us

रायपुर, 23 फरवरी 2025। संगीत प्रेमियों के लिए तुझे देखकर जगवाले पर शीर्षक संगीत संध्या में दक्षिण भारत के प्रख्यात गायकों केजे येसुदास, हरिहरन और एसपी बालासुब्रमण्यम के सदाबहार गीतों ने समां बांध दिया।

आरकेएम फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर संगीत का आनंद लिया। रायपुर के मायाराम सुरजन हॉल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला और विशिष्ट अतिथि तेलुगु समाज के प्रमुख रहे। मंच संचालन की कमान लक्ष्मीनारायण लाहोटी और दिव्यांशी शर्मा ने अपने अनूठे अंदाज में संभाली।

अतिथि सिंगर में बॉलीवुड रायपुर निवासी ऐश्वर्या पंडित ने अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड का एहसास कराया। सुरों की महफिल में गूंजे सदाबहार गीतों की संगीत संध्या में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिसमे दिलीप रचदानी ने मधुबन खुशबू देता है.. गीत को अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत कर माहौल को भावनात्मक बना दिया।

उमेश तांडी और वंदना ने कुछ मेरे दिल ने कहा.. गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। डॉ. गौतम देवयानी ने तुमसे जुदा होकर मुझे दूर जाना है.. गाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। दिलीप नामपल्लीवार ने किशोर कुमार के स्टाइल में न केवल गाया बल्कि बच्चन साहब के अंदाज में डांस भी किया।

वेणुगोपाल ने सुनयना सुनयना.. और इन नजारों को तुम देखो.., जबकि प्रसन्ना पंड्या ने तुझे देखकर जगवाले पर.. टाइटल ट्रैक पेश कर समां बांध दिया। अभय गणोरकर और सितारा शेख की जोड़ी ने रामा ये क्या हुआ..प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मिनाज मज्जू माई ने आया है राजा.. और नंदू सोनी ने दिल के टुकड़े-टुकड़े करके.. गाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत शुक्ला ने भी अपने खास अंदाज में अलग-अलग गायकों की हूबहू आवाज निकालकर श्रोताओं को आश्चर्यचकित कर दिया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel