प्रतापगढ़, 23 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक उत्सव भवन बनाये जाएंगे। पॉलिटेक्निक में डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी। साथ ही किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए पशुओं का संरक्षण किया जाएगा। इस बात की जानकारी जिले के प्रभारी मत्री व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी।
मंत्री श्री सिंह 23 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित बजट संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। अफीम कोठी सभागार में आयोजित इस बजट गोष्ठी में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव और संचालन कार्यक्रम संयोजक आशुतोष त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा योगी मोदी डबल इंजन की सरकार ने भारत देश विकसित करने का 2047 का लक्ष्य पूरा करेगी। यह बजट मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा उनकी आय बढ़ेगी रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा बाईपास के बन जाने से इस कुंभ में प्रतापगढ़ जनपद को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने का काम हुआ है। शीघ्र अन्य बाईपास भी जनता को समर्पित होंगे। कार्यक्रम में ओमप्रकाश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, हरिओम मिश्रा, राजेश सिंह, विक्रम सिंह, विजय मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अशोक सरोज, राम आसरे पाल, अभिषेक वैश्य, नितिन केसरवानी, साधु दुबे, रजत सक्सेना, पंकज सहित सैकड़ो गणमान्य जन उपस्थित रहे।