प्रतापगढ़, 24 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ में स्कूल प्रबंधन का घोर अमानवीय और घृणित चेहरा सामने आया है। स्कूल प्रबंधन फीस न जमा कर पाने पर छात्र का काल बन गया। 24 फरवरी से शुरू बोर्ड परीक्षा के लिए 23 फरवरी को स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया। इससे सदमें में आकर एक होनहार छात्र ने रात में घर के बगल स्थित आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
छात्र के आत्महत्या किये जाने की घटना की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने की है। मामला जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के धनसारी गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक आखो नौबस्ता गांव निवासी राजेन्द्र सिंह का पुत्र शिवम सिंह धनसारी गांव स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज में 12 वीं का छात्र था। 23 फरवरी की दोपहर में वह स्कूल में प्रवेश पत्र लेने के लिए गया था। स्कूल में उसे प्रवेश पत्र दिये जाने से इनकार कर दिया गया।
प्रवेश पत्र न दिये जाने की वजह फीस का न जमा होना बताया जा रहा है। प्रवेश पत्र न मिल पाने से छात्र शिवम सिंह बेहद निराश और परेशान हो गया। कहीं से किसी प्रकार की सहायता न मिलने से उसने रात में घर के बगल स्थित आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
सोमवार की सुबह शिवम सिंह का शव पेड़ से लटकता देख घर में कोहराम मच गया। स्कूल प्रबंधन की इस अमानवीय कार्यशैली से दिल को दहला देने वाली घटना घट गयी।
जेठवारा थाने के एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मामले की गहराई से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More : फीस के कारण नहीं रोका गया किसी का प्रवेश पत्र, पिंसिपल ने आरोपों को बताया निराधार