लखनऊ, 30 सितंबर 2028। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम का ऐलान किया। इस स्कीम के अंतर्गत युवाओं को बिना ब्याज के लोन देकर उनका व्यवसाय शुरू करने में मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), गोरखपुर में शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए और यहीं से इस स्कीम की घोषणा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार उन युवाओं को बिना ब्याज के लोन मुहैया कराएगी जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम के पहले चरण में पांच लाख रुपये तक और दूसरे चरण में दस लाख रुपये तक ब्याज-मुक्त लोन की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम के ज़रिए प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना को भी बल मिलेगा, जिससे लाखों युवाओं के रोजगार सृजन की संभावनाएं बढ़ेंगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडीओपी के तहत प्रदेश के स्थानीय शिल्प और उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल रही है, जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश का ODOP ब्रांड देश और दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है। साथ ही, वरुण बेवरेजेज जैसे बड़े उद्योगों के आने से यहां के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के अवसर मिलेंगे। इसके लिए विशेष स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना भी की जाएगी।
सरकार की इस पहल से गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। आने वाले समय में स्थानीय युवाओं को स्किल्ड मैनपावर के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।