Join US

जौनपुर में इंस्पेक्टर की वर्दी में पकड़ी गई प्रतापगढ़ की नूरजहां

By
Published On:
Follow Us

इंस्पेक्टर की वर्दी में 50 वर्षीय महिला गिरफ्तार, पुलिस भी हैरान!

प्रतापगढ़, 27 फरवरी 2025। यूपी के जौनपुर जिले में महाशिवरात्रि के दिन एक अनोखी घटना सामने आई। 50 वर्षीय नूरजहां नाम की महिला इंस्पेक्टर की वर्दी में घूमती पकड़ी गई, जिससे पुलिस भी चकित रह गई। गौरा बादशाहपुर थाने की पुलिस ने रामपुर चौकी गांव जाने वाले रास्ते पर उसे गिरफ्तार किया और अब इस रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी है कि आखिर वह वर्दी पहनकर क्या करना चाहती थी।

कौन है नूरजहां

पूछताछ में नूरजहां ने बताया कि वह प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली है। उसके पिता का नाम अली शेर खां बताया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर आखिर कर क्या रही थी? क्या वह किसी बड़े प्लान का हिस्सा थी या सिर्फ लोगों को प्रभावित करना चाहती थी?

क्या है वर्दी का राज

नूरजहां की गिरफ्तारी के बाद पुलिस भी उलझन में है। क्या वह किसी अपराध में शामिल थी, या फिर किसी धोखाधड़ी के इरादे से वर्दी पहनकर घूम रही थी? इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

साजिश या कुछ और

महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जा रहे थे। ऐसे में एक महिला का पुलिस की वर्दी में घूमना संदेहास्पद बन गया। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कब से ऐसा कर रही थी और उसका मकसद क्या था।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel