प्रतापगढ़, 2 मार्च 2025। सजे-धजे मंडप, मंगल गीतों की गूंज, खुशियों से दमकते चेहरे और सात फेरों के संग लिए गए सात वचन—एटीएल ग्राउंड आज साक्षी बना 418 नवविवाहित जोड़ों के नए जीवन की शुरुआत का। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित इस भव्य समारोह में प्रेम, समर्पण और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला।
धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न इस शुभ आयोजन में हिंदू, मुस्लिम और अन्य समुदायों के जोड़ों ने अपने जीवन के सबसे पवित्र बंधन में बंधने का संकल्प लिया। वरमाला के बाद मंडपों पर मंत्रोच्चारण गूंजने लगे, और हर तरफ मंगल गीतों की मधुर ध्वनि माहौल को भावनाओं से भर रही थी। हर चेहरे पर उल्लास, हर आंख में नए सपनों की चमक थी।
सरकार की ओर से नवदम्पतियों को उपहारस्वरूप आर्थिक सहायता एवं गृहस्थ जीवन की आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए सुखी, समृद्ध और सौहार्दपूर्ण दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इस समारोह में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने इस अनोखे आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की। प्रतापगढ़ पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा, जिससे आयोजन निर्विघ्न संपन्न हुआ।
इस आयोजन ने न केवल 418 जोड़ों के सपनों को पंख दिए, बल्कि समाज में सामूहिक सौहार्द और समर्पण की भावना को भी नई उड़ान दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सिर्फ एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि उन परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने का जरिया है, जो अपने बच्चों का विवाह भव्यता से करने का सपना देखते हैं।