महासमुंद, 2 मार्च 2025। शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले वे दीपक, जिन्होंने वर्षों तक नौनिहालों को ज्ञान का अमृत पिलाया, आज सम्मान के साए में विदाई पा रहे थे। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला गढ़फुलझर में रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान एवं विदाई समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
समारोह में शिक्षक बसंत राणा सहित अन्य पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया गया। उनकी वर्षों की सेवा को नमन करते हुए क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी हिरेन्द्र सिंह ने उन्हें साल और श्रीफल भेंट कर उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने अपने प्रिय गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उन समर्पित आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक थी, जिन्होंने शिक्षा के दीप जलाए और अनगिनत भविष्य गढ़े।