रायपुर, 2 मार्च 2025। समाजसेवा की आड़ में ठगी का जाल बुनने वाले लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है! खुद को समाजसेवी बताने वाली ममता शर्मा और उसके पति संजय शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज, धमकी और गाड़ी हड़पने का संगीन मामला सामने आया है।
ग्राम बरमपुर, थाना खड़गवां के अनिल कुमार साहू की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की, जिसमें दोनों आरोपियों के काले कारनामों का खुलासा हुआ। अनिल के मुताबिक, 2021 में ममता शर्मा ने उसकी पत्नी की जमानत दिलाने के बहाने स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर उसकी होंडा सिटी और पिकअप गाड़ी पर कब्जा जमा लिया। जब अनिल ने गाड़ियां वापस मांगी, तो उसे धमकाया गया, गालियां दी गईं और जान से मारने की चेतावनी तक दी गई।
पुलिस जांच में आरोप सही पाए गए, लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही आरोपी फरार हो गए। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। यह मामला समाज में छिपे ठगों की असलियत उजागर करने वाला है। ऐसे फर्जी समाजसेवियों से सतर्क रहें और किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें!