Join US

पार्षद अमर निदवानी और सचिन मेघानी का सिंधी समाज ने किया अभिनंदन

By
On:
Follow Us

रायपुर, 4 मार्च 2025। श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक चेतना की उजली किरणों से झूलेलाल मंदिर का प्रांगण उस शाम आलोकित हो उठा, जब सिंधी समाज के प्रबुद्ध जन एक सूत्र में बंधे। श्रीनगर (शिवानंदनगर) स्थित इस पावन धाम में समाज के उत्थान और एकजुटता को समर्पित एक भव्य सामाजिक आयोजन का रायपुर साक्षी बना।

श्रीनगर पूज्य पंचायत झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष मुखि चंद्रभान मूलचंदानी ने नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद अमर निदवानी एवं सचिन मेघानी का हार्दिक अभिनंदन किया। इस गरिमामय अवसर पर सिंधी समाज की भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्होंने समाज के योगदान को रेखांकित किया।

नवनिर्वाचित पार्षद अमर निदवानी ने समाज के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। वहीं, पार्षद सचिन मेघानी ने समर्पण की भावना को जनसेवा का सबसे बड़ा धर्म बताते हुए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।

कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित जनों की उपस्थिति ने इसे और अधिक गौरवशाली बना दिया। समिति के पदाधिकारियों संस्थापक पुरुषोत्तम कृष्णानी, संरक्षक कृपाल दास लालवानी, मोतीलाल पंजवानी, अध्यक्ष मुखि चंद्रभान मूलचंदानी, उपाध्यक्ष अनिल नारवानी, सचिव गंगाराम बजाज, सह सचिव राजकुमार पोहानी, कोषाध्यक्ष शंकर लखमानी, वरिष्ठ सलाहकार अशोक केशवानी, मनोहर मनधानी, दीपक बजाज एवं खेमचंद ऐशानी का विशेष सम्मान किया गया।

समिति के सचिव गंगाराम बजाज ने समाज की गतिविधियों और भावी योजनाओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि सह सचिव राजकुमार पोहानी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों अचूमल गावरी, किशोर आहुजा, नरसा लालवानी सहित समस्त नागरिकों, महिला मंडल एवं समिति के समर्पित सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel