Join US

बीएन आईटीआई कॉलेज में 140 छात्रों को वितरित किए गए टेबलेट

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 4 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के तहत बीएन आईटीआई कॉलेज, पहाड़पुर में सत्र 2022-24 के पासआउट छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर परभारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर भूपेश त्रिपाठी ने 140 छात्रों को टेबलेट सौंपे।

कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के संस्थापक पंडित उमानाथ त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और उनकी शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों को बेहतर बनाना है।

इस अवसर पर संस्थान के अन्य गणमान्य लोग, शिवम तिवारी, आनंद गिरि, अनिकेत विश्वकर्मा, अनुज मिश्रा, राजाराम पटेल, अमर त्रिपाठी, रवि वर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह योजना डिजिटल इंडिया के संकल्प को साकार करने और युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel