राजनांदगांव की प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. हेमलता मोहबे का हार्ट अटैक से निधन

राजनांदगांव की प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. हेमलता मोहबे का हार्ट अटैक से निधन

Chhattisgarh

राजनांदगांव, 11 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर और जिले की प्रख्यात केमिस्ट्री विशेषज्ञ डॉ. हेमलता मोहबे का 11 अक्टूबर की रात 9:15 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उनके निधन से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉ. हेमलता मोहबे, जो शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय और विज्ञान महाविद्यालय रायपुर की पूर्व प्राचार्य रह चुकी हैं, ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नगर के प्रतिष्ठित एमडी डॉक्टर रमेश मोहबे और चंद्रशेखर मोहबे (मुन्ना भैया) की बहन डॉ. हेमलता मोहबे के निधन की खबर सुनकर उनके शिष्य, सहयोगी और नगर के गणमान्य नागरिक उनके बल्देव बाग स्थित निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

डॉ. मोहबे ने अपने करियर में केमिस्ट्री के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया और हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र में पीएचडी की उपाधि दिलाने में मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके निधन से शिक्षाजगत में एक गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है, जिसे भर पाना मुश्किल है।

डॉ. मोहबे अपने पीछे भाई डॉ. रमेश मोहबे, डॉ. चंद्रशेखर मोहबे, राजेश मोहबे, बहनें डॉ. उषा, डॉ. संध्या और डॉ. मीना समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके भतीजे-भतीजियों में डॉ. सौरभ, डॉ. अभिनव, डॉ. सुरभि, डॉ. समष्टि और सृष्टि शामिल हैं।

डॉ. हेमलता मोहबे की अंतिम यात्रा, 12 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे बल्देव बाग से लखोली मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। उनके निधन से शहर के लोगों में गहरा शोक व्याप्त है, और शिक्षा जगत ने एक महान शिक्षाविद को खो दिया है।