डेरवा (प्रतापगढ़), 9 मार्च 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 8 मार्च की रात एक पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। जेठवारा थाना क्षेत्र के मोतीराम का पुरवा लक्ष्मण का पुरवा के पास शनिवार रात 11:30 बजे के करीब एक व्यापारी पुत्र पर उसके ही चाचा ने गोली चला दी।
डेरवा बाजार में सूरत साड़ी सेंटर नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाले कल्पनाथ पांडेय के 22 वर्षीय बेटे अंकित को उसके ही चाचा ने रंजिश के चलते गोली मार दी। गोली अंकित के पेट को चीरते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वारदात के तुरंत बाद परिवारजन बिना देर किए अंकित को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।
मौके से मिले 5 कारतूस के खोखे
पुलिस ने घटनास्थल से 5 कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी चाचा फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। घटना को लेकर परिवार में तनाव का माहौल है और पुलिस घर पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी बल तैनात कर चुकी है।
वारदात की वजह तलाश रही पुलिस
अभी तक गोली चलाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। प्रतापगढ़ में हुई इस हैरान करने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, और लोग इस पारिवारिक विवाद के खूनी अंजाम पर चर्चा कर रहे हैं।