रायपुर, 11 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के 129 राईस मिलरों को उनका बकाया 4.32 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार करने जा रही है। इस मामले को 11 मार्च को संजारी बालोद विधानसभा की कांग्रेस विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने प्रमुखता से उठाया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में आज जब कांग्रेस विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने बुलंद आवाज़ में बालोद जिले के राईस मिलरों का तीन वर्षों से लंबित 4.32 करोड़ रुपये का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया, तो सदन में एक क्षण के लिए सन्नाटा छा गया। किसानों और मिलरों के श्रम का सम्मान होना चाहिए, यह तर्क रखते हुए विधायक ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने गंभीरता से विषय को सुना और तुरंत सदन को आश्वस्त किया कि बालोद जिले के 129 राईस मिलरों को उनका बकाया शीघ्र प्रदान किया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही विधानसभा में संतोष की लहर दौड़ गई। वहीं, इस खबर के बालोद तक पहुंचते ही वहां के मिलरों के चेहरे पर राहत और खुशी की झलक दिखने लगी।
तीन वर्षों से सरकार के दरवाजे खटखटाते मिलर अब न्याय मिलने पर संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि यह राशि न केवल उनके व्यवसाय को मजबूती देगी, बल्कि उनके श्रमिकों और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। अब सबकी निगाहें इस वादे के क्रियान्वयन पर टिकी हैं, ताकि आश्वासन जल्द ही हकीकत बन सके।