रायपुर, 11 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 3971 लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उनके खाते में महतारी वंदन योजना की धनराशि मिलनी शुरू हो जाएगी। यह 3971 वे लाभार्थी हैं जो योजना के लिए पात्र हैं किंतु तकनीकी त्रुटि के कारण उनके खातें योजना की राशि नहीं जा पा रही है।
11 मार्च 2025 को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा में इस बात की घोषणा किया कि जल्द ही इन लाभार्थियों के खाते की तकनीकी त्रुटियों को दूर कराकर उनके खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी। बता दें छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में महतारी वंदन योजना शुरू की गयी।
इस योजना में प्रदेश की 69 लाख से अधिक महिलाओं को उनके खाते में प्रतिमाह सरकार 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजती है। इस योजना की औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। इस योजना में प्रदेश में 3971 ऐसी महिला हैं जो पात्र हैं किन्तु उनके बैंक खाते में तकनीकी त्रुटि के कारण धनराशि नहीं पहुंच पा रही है।
11 मार्च को विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने प्रमुखता से यह मामला उठाया। इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन को अवगत कराया कि वे जल्द ही इस समस्या का समाधान कराएंगी और 3971 लाभार्थियों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाएंगी।