प्रतापगढ़, 12 मार्च 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसण्ड द्वारा जिला स्तर पर विज्ञान और गणित प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गार्गी यादव ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। गार्गी यादव विकास खण्ड आसपुर देवसरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे वंशीधर की छात्रा है। यह प्रतियोगिता परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी विज्ञान व गणित से संबंधित प्रदर्शनी और मॉडल प्रस्तुत किए ।
गार्गी यादव का गणित मॉडल सराहा गया
गार्गी यादव ने अपने उच्चकोटि के क्रियाशील गणित मॉडल के माध्यम से इस प्रतियोगिता में सभी को प्रभावित किया। वरिष्ठ प्रवक्ता आजाद यादव एवं गणित प्रवक्ता विजय कुमार ने प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। गार्गी की यह उपलब्धि उनके विद्यालय और उनके शिक्षकों के लिए गर्व का विषय बन गई है।
गार्गी यादव को यह सफलता उनके विद्यालय के विज्ञान शिक्षक नीलेश कुमार और प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने छात्रों को उत्साहित किया और उन्हें प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। इसके अलावा, शिक्षक राज कुमार तिवारी और अनुदेशकों सोनी सिंह, रेशमा यादव, और सुमन यादव ने मिलकर टीम भावना से काम किया और गार्गी यादव सहित अन्य छात्रों की मदद की, जिससे उन्हें यह उपलब्धि हासिल हो सकी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार त्रिपाठी, ब्लॉक मेंटर फिरोज खान (डायट प्रवक्ता विज्ञान), विनोद कुमार (एआरपी विज्ञान), और योगेश प्रताप सिंह (एआरपी विज्ञान, सदर) ने गार्गी को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।