Join US

योगी सरकार की होली पर शिक्षकों को सौगात, अंत: जनपदीय तबादला कार्यक्रम जारी

By
Published On:
Follow Us

लखनऊ, 13 मार्च 2025। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को होली से पहले बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से तबादले की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए विभाग ने अंत: जनपदीय परस्पर तबादले का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस निर्णय के साथ ही शिक्षक समाज में उल्लास की लहर दौड़ गई है।

तबादले की प्रक्रिया ऐसे होगी पूरी

शिक्षकों के स्थानांतरण की यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। दो अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, जो 11 अप्रैल तक चलेंगे। शिक्षक अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 15 अप्रैल तक बीएसए कार्यालय में जमा कर सकेंगे। सत्यापन की जिम्मेदारी 16 से 20 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को सौंपी गई है।

न्यायसंगत और पारदर्शी प्रक्रिया

इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जिसमें डीआईओएस, बीएसए, वित्त व लेखाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल होंगे। प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) के शिक्षकों के लिए विषय की कोई बाध्यता नहीं होगी, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में समान पद व विषय की अनिवार्यता रहेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां और नियम

  • शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण 1 से 5 मई के बीच किया जाएगा।
  • 6 से 15 मई तक शिक्षक अपने तबादले के लिए जोड़ा (पेयर) बनाएंगे।
  • 18 मई को तबादले के आदेश जारी होंगे।
  • गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों को नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन करना होगा।

निर्देशों का करना होगा पालन

  • फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
  • तबादला केवल स्कूल से स्कूल में किया जाएगा।
  • एक बार तबादला होने के बाद आवेदन वापस नहीं लिया जा सकेगा।
  • परस्पर तबादले के लिए सहमति पत्र बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा।
  • तबादला आदेश जारी होने के सात दिन के भीतर शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के इस फैसले से हजारों शिक्षकों को अपने गृह जिले या सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरण का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार के करीब रहकर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बना सकेंगे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel