Join US

हनामते को वंदे मातरम गाते देख भावुक हुए अमित शाह, दिया ढेर सारा उपहार

By
Published On:
Follow Us

आइजोल, 16 मार्च 2025। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं। मिजोरम के आइजोल में एक कार्यक्रम में 7 वर्ष की बाल गायिका एस्तेर लालदुहावमी हनामते ने सुमधुर आवज में वंदे मातरम गाया। बता दें साल 2020 में बाल गायिका एस्तेर लालदुहावमी हनामते का मां तुझे सलाम गीत सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

बाल गायिका एस्तेर लालदुहावमी हनामते द्वारा गाये वंदे मातरम गीत को सुनकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भावुक हो उठे। उन्होंने बच्ची को मंच पर बुलाया और ढेर सारा उपहार देकर अपना आशीर्वाद दिया।

श्री शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज आइजोल में मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते को वंदे मातरम गाते हुए सुनकर बहुत भावुक हो गया। सात वर्षीय बच्ची का भारत माता के प्रति प्रेम उसके गीत में झलक रहा था, जिससे उसे सुनना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव बन गया। उसे एक गिटार उपहार में दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel