जौनपुर, 18 मार्च 2025। होली की खुशियां इस बार जौनपुर के एक परिवार के लिए और भी खास बन गईं। कारण- एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बहनों ने एक साथ यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनकर अपने परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। स्वतंत्रता सेनानी इंद्रपाल सिंह चौहान की पोतियां खुशबू सिंह (24), कविता चौहान (22) और सोनाली चौहान (20) ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया।
चार साल की मेहनत, परिवार का नाम रोशन
खुशबू ने बताया, हम तीनों बहनें पिछले चार सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। हमने एक-दूसरे को लगातार प्रेरित किया क्योंकि हमारे पास मार्गदर्शन के लिए कोई नहीं था। लेकिन हमने हार नहीं मानी और आखिरकार सफलता हासिल कर ली।
तीनों बहनें बचपन से ही खेल-कूद में भी अव्वल रही हैं। खुशबू राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी हैं, सोनाली मैराथन दौड़ में नेशनल लेवल पर हिस्सा ले चुकी हैं, और कविता स्टेट लेवल की कबड्डी खिलाड़ी हैं। इनकी मेहनत की झलक इस बात से मिलती है कि वे रोजाना 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर मैदान तक जाती थीं और कठिन अभ्यास करती थीं।
पिता ने दी बेटियों को उड़ान
पिता स्वतंत्र कुमार चौहान की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा, यह हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है कि मेरी तीनों बेटियां एक साथ यूपी पुलिस में भर्ती हुई हैं। इससे यह संदेश जाएगा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होतीं।
तीनों बहनों की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए प्रेरणास्रोत बनी है। ये अपने गांव की पहली महिलाएं हैं, जो पुलिस विभाग में भर्ती हुई हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 13 मार्च 2025 को कांस्टेबल भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। इस परीक्षा के लिए 60,244 पदों पर भर्ती निकली थी, जिसके लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पहले लिखित परीक्षा हुई, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में फिजिकल टेस्ट हुआ। इस कठिन प्रक्रिया में तीनों बहनों ने अपने संघर्ष और समर्पण से जगह बना ली।
तीनों बहनों की यह सफलता उन लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो बड़े सपने देखती हैं। यह साबित करता है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से हर मंजिल पाई जा सकती है।