Skip to content

अभिलेखों एवं लेखा जोखा का ऑडिट करेगी ऑडिटर दीदियां : विमल कुमार

सीएलएफ ऑडिटर दीदियां अब लेखा-जोखा का ऑडिट करेंगी

संकुल संघ के आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर के सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ

वाराणसी, 19 अक्टूबर 2024। सीएलएफ ऑडिटर दीदियां अब संकुल संघ (सीएलएफ) के अभिलेखों एवं लेखा-जोखा का ऑडिट करेंगी, इससे समूह के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी।

यह जानकारी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, वाराणसी विमल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर के सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्टेट रिसोर्स पर्सन मोरिस कुमार ने बताया कि यह सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सभी संकुल संघ स्तर पर चयनित आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर दीदियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन सात दिवसों में संकुल संघ (सीएलएफ) को कैसे एक सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर सीएलएफ हम बना सकते हैं उसका वित्तीय अभिलेखीकरण नियमों के अनुरूप जानकारी दी जानी है।

इस अवसर पर सत्र प्रभारी संजय कुमार, डीआरपी आर.पी. सिंह, सुरेश तिवारी, ममता पटेल, सरोज कुमारी, अन्नू सिंह, संगीता मिश्रा, नीरज शर्मा, अनिता देवी, सरस्वती देवी, मनीषा, सावित्री पटेल, नीलम पटेल, सीता देवी सहित वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं प्रतापगढ़ जनपद से चयनित 25 आंतरिक सामुदायिक ऑडिटर दीदियां उपस्थिति रही।