गौरा (प्रतापगढ़), 21 मार्च 2025। स्वास्थ्य सेवाओं की धुरी मानी जाने वाली आशा कार्यकत्रियां जब एकजुट होती हैं, तो स्वास्थ्य जागरूकता की एक नई रोशनी फैलती है। कुछ ऐसा ही नजारा प्रतापगढ़ के सीएचसी गौरा के सभागार में दिखा, जहां शुक्रवार को क्लस्टर बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने 1 से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की। उनके मार्गदर्शन में यह तय किया गया कि कैसे आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करेंगी।
बैठक में मेडिकल आफिसर डॉ. नीलेश जायसवाल, बीएमसी नरेंद्र मिश्र, बीपीएम नितिन शर्मा और बीसीपीएम हसनैन सिद्दीकी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को नियमित टीकाकरण और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने के टिप्स दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में एएनएम रीता देवी, संगिनी बबीता देवी समेत कई आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
संकल्प, समर्पण और सेवा की त्रिवेणी के साथ यह बैठक न सिर्फ एक औपचारिक आयोजन थी, बल्कि एक नए स्वास्थ्य अभियान की मजबूत नींव भी साबित हुई।