बांदा, 22 मार्च 2025। ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध संस्कृति की भूमि बुंदेलखंड में विश्व जल दिवस का अवसर, मानो जल संरक्षण की एक गूंज बनकर उभरा। आकाश गार्डन, नगर पंचायत ओरण में आयोजित विश्व जल दिवस सम्मान समारोह में जल की महत्ता और संरक्षण की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के केंद्र में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राज्य मंत्री रामकेश निषाद और पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच को सुशोभित कर रहे थे। चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार ने अध्यक्षता की और अपने सारगर्भित संबोधन में कहा, सरोवर हमारी धरोहर हैं, जल संरक्षण हमारी जिम्मेदारी।
जल योद्धाओं का सम्मान
इस समारोह में जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रकृति संरक्षण में अनुकरणीय कार्य करने वाले जल योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अटल भूजल योजना के तहत तालाबों, चेकडैम और रेनवाटर हार्वेस्टिंग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया, जो बुंदेलखंड की जल समस्या के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी बांदा, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस आयोजन के सूत्रधार रहे राजेश द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिन्होंने इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की नींव रखी।
बुंदेलखंड की माटी से उठी यह लहर सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जल संरक्षण की ओर एक नए युग की दस्तक है।