Skip to content

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने की मेगा बैठक, नई ऊर्जा के साथ काम शुरू

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने की मेगा बैठक, नई ऊर्जा के साथ काम शुरू

रायपुर, 29 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क संचालनालय के नव नियुक्त आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को छत्तीसगढ़ संवाद के सभा कक्ष में बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों के साथ नई ऊर्जा के साथ काम शुरू किया। इस बैठक में जनसम्पर्क संचालनालय एवं संवाद के विभिन्न अधिकारियों से डॉ. मित्तल ने व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों का जायजा लिया।

बैठक के दौरान, डॉ. रवि मित्तल ने अधिकारियों को शासन की योजनाओं के प्रभावी और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए त्वरित और आक्रामक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी शाखाओं को मिलकर काम करना होगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जनसम्पर्क संचालक अजय कुमार अग्रवाल, अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव, श्रीमती हर्षा पौराणिक, संतोष मौर्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों से आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई और विभाग के अभियानों को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।