डेरवा (प्रतापगढ़), 6 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. एएन प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में कई खामियां सामने आईं, जिससे सीएमओ नाराज हो उठे। परिसर के बीच से गुजरता एक अनधिकृत रास्ता देखकर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया और अधीक्षक डॉ. विवेक को तुरंत इसे बंद करने के निर्देश दिए।
डॉ. प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग का भी जायजा लिया, जो बनकर लगभग तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी तक हैंडओवर नहीं हुई। उन्होंने अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए साफ शब्दों में कहा कि बचे हुए काम को 10 दिन के भीतर पूरा कर बिल्डिंग को हैंडओवर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो निर्माण कार्य से जुड़ी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और अधीक्षक को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कड़े निर्देश दिए। इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, और अब देखना यह है कि तय समय में ये खामियां दूर होती हैं या नहीं।