मुंबई, 7 अप्रैल 2025। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में एक्सट्रीम 125R का सिंगल-पीस सीट वेरिएंट पेश किया है। इसकी आक्रामक स्टाइलिंग, एंगुलर टैंक और स्लिम टेल इसे स्पोर्टी लुक देती है।
कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक रंगों में उपलब्ध यह बाइक TVS रेडर 125 और बजाज पल्सर NS125 को टक्कर देगी।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग, LCD कंसोल, सिंगल-चैनल ABS और 124.7cc इंजन है, जो 11.55PS पावर देता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।