लखनऊ, 9 अप्रैल 2025। अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई, लखनऊ और लखनऊ बार एसोसिएशन ने विवेकानंद सभागार में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस को समरसता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश सीबीआई लखनऊ विजेश कुमार, अति विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह और विशिष्ट अतिथि अनिल पाण्डेय शामिल हुए। परिषद के अध्यक्ष राहुल निगम ने अध्यक्षता की, जबकि महामंत्री अवनीश कुमार राय ने संचालन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और मां सरस्वती के चित्रों पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विजेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर ज्ञान अर्जन किया और संविधान के निर्माण में योगदान दिया। उन्होंने सभी से निरंतर सीखने की प्रेरणा ली। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को एकात्म और समरस समाज का अग्रदूत बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आदेश सिंह, शासकीय अधिवक्ता नीरज तिवारी, सच्चिदानंद राय, मनीष त्रिपाठी सहित प्रियंका मिश्रा, सरिता मिश्रा, मोहित चावला, अभिषेक पाण्डेय, अंबुज सिंह, हरि गोविंद दुबे, रंजीत यादव, हिमांशु शर्मा, प्रवीण सिंह, अभय प्रताप सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, सौरभ राय, विजय भार्गव, पुष्पेंद्र सिंह, सूरज पाठक, आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे। यह आयोजन सामाजिक समरसता और बाबा साहब के विचारों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा।