Join US

प्रतापगढ़ में भदन्त जी की स्मृति में बनेगा भव्य स्तूप, हर वर्ष दिया जाएगा धम्म गौरव सम्मान

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 12 अप्रैल 2025। प्रतापगढ़ में भदन्त जी की स्मृति में भव्य स्तूप बनेगा। हर वर्ष धम्म गौरव सम्मान दिया जाएगा। यह घोषणा बुद्ध विहार के प्रबंधक श्रीराम उमरवैश्य ने की। वेद प्रकाश ने जनपद में चल रही धम्म गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के महुली स्थित बुद्ध विहार में धम्मसारथी पूज्य तत्वलीन भदन्त कल्याणमित्र महास्थविर की प्रथम पावन पुण्यतिथि श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रतापगढ़ समेत सुल्तानपुर, प्रयागराज, रायबरेली और अमेठी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपासक-उपासिकाएं शामिल हुए और उन्होंने पुण्य स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम की शुरुआत भंते अश्वजित व भंते शांतिमित्र द्वारा त्रिशरण, पंचशील, वंदना व आनापानसति (ध्यान साधना) से हुई। आचार्य उमेश चंद्र के नेतृत्व में परित्राण पाठ का आयोजन भी हुआ।

डा. रामापति भाष्कर (अयोध्या) ने स्मृतिशेष भदंत जी की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि उनके पिता भन्ते उपालि ने अपने गुरु भन्ते सुगतानन्द के निर्देश पर 1969 में एक आवासीय बुद्ध विहार की स्थापना की थी, जिसका उद्घाटन तत्कालीन उपमुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी और बर्मा के प्रधानमंत्री ऊ नू की उपस्थिति में हुआ था। उस विहार में जापान, सिक्किम और भारत के कई विख्यात बौद्ध महास्थविरों का आगमन हुआ था।

भंते अश्वजित और शांतिमित्र ने उनके धम्म मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक राकेश कनोजिया ने बताया कि भदन्त कल्याणमित्र जी सिर्फ प्रतापगढ़ ही नहीं, बल्कि प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, कादीपुर और जौनपुर जनपदों में भी धम्म का प्रभावशाली नेतृत्व करते रहे।

एस.पी. लोहिया (सुल्तानपुर) ने बताया कि वे महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के आजीवन सदस्य थे और उपालि बुद्ध विहार एवं सुगतानन्द बुद्ध विहार की स्थापना में उनकी मुख्य भूमिका रही।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर बहन लीलावती, ललित मित्रा, आचार्य डॉ. शिवमूर्ति लाल मौर्य, गया प्रसाद स्वावलम्बी, सुनीता दिनेश, आरती विजय शंकर, शोभा कनोजिया, अनीता राजीव, अंजनी अवधेश, दिनेश लालती, रंजू संजय, डा. सोमित्र गुप्ता, वेदांत गुप्ता, निखिल कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, सुरभि गुप्ता, गीतांजलि सूरज, ऋषि कुमार, शशि किरन, आर बी मौर्य, आरुष, पूरन चंद्र गौतम, भारत बौद्ध, राकेश गौतम, केडी गौतम, सीपी राव, शाश्वत, ओम प्रकाश, राम सजीवन, मनीष रंजन, मकदूम, मेवालाल, रामशंकर मौर्य, अजय बौद्ध, बृजेश कुमार, रमेश बौद्ध दीपशिखा संजय, रूबी अमृतलाल, स्नेहलता प्रेमनाथ, पारुल आदि भारी संख्या में श्रद्धालुओं सामुहिक मैत्री साधना व कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान की ।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel