प्रतापगढ़, 13 अप्रैल 2025। बिजली विभाग की लापरवाही से प्रतापगढ़ के कुशफरा गांव में 13 अप्रैल को अजस सिंह के गेहूं की फसल में आग लग गयी। इस घटना में लाखों रुपये की फसल खाक हो गयी। जानकारी होने पर गांव के लोगों ने एकजुट होकर आग को काबू में किया जिससे बड़ी अनहोनी की घटना होने से बच गयी।
जानकारी के मुताबिक रानीगंज तहसील के अंतर्गत कुशफरा गांव में अजय सिंह के खेत के बीच से बिजली का खंभा गाड़कर तार खींचा गया है। खंभे से लगे तार अत्यंत जर्जर हैं। अजय सिंह और उनके परिवार के लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तार के जर्जर होने की जानकारी दी थी और बदलने की मांग किया था किन्तु बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाह बने रहे।
13 अप्रैल को अपरान्ह करीब 3 बजे के आसपास अचानक शार्टसर्किट होने से बिजली का तार टूटकर गेंहू की फसल पर जा गिरा जिससे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग एकजुट हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक लाखों की कीमत की फसल जलकर खाक हो गयी।
हलांकि बाद में गांव के लोगों ने किसी तरह आग को काबू में किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही से गांव के लोग गुस्से में हैं। गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि वे मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करें।