Join US

कमल वर्मा फिर बने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 13 अप्रैल 2025। कमल वर्मा को एक बार फिर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का संयोजक चुन लिया गया है। 13 अप्रैल 2025 को रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में प्रांतीय बैठक आयोजित की गई। इसमें कमल वर्मा को पुन: निर्विरोध रूप से फेडरेशन का संयोजक चुना गया।

फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी और जीआर चंद्रा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। आमसभा में कमल वर्मा ने पांच वर्षों के कायर्काल में कर्मचारी हित में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईमानदार एवं समर्पित साथियों के सहयोग से फेडरेशन ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता जैसे कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

फेडरेशन के सचिव राजेश चटर्जी ने प्रबंध कार्यकारिणी के निर्णयों को आमसभा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया। इसमें सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिए एक प्रकोष्ठ गठित करने एवं बीपी शर्मा को उसका संयोजक नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।

इसके साथ ही, प्रांतीय संयोजक के पद पर पुन: कमल वर्मा को नियुक्त करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे विभिन्न संगठनों के प्रांतीय अध्यक्षों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस प्रकार कमल वर्मा एक बार फिर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक निर्वाचित हुए।

कार्यक्रम में उत्तर रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा को उनके सराहनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। अपने स्वागत भाषण में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने फेडरेशन की गतिविधियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। श्री पुरंदर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वे सदैव कर्मचारियों की मांगों के समाधान हेतु शासन एवं कर्मचारी संगठनों के बीच एक सेतु की भूमिका निभाते रहेंगे।

बैठक में आरके रिछारिया, सतीश मिश्रा, पंकज पांडेय, डॉ. लक्ष्मण भारती, अजीत दुबे, सत्येंद्र देवांगन, मनीष ठाकुर, डॉ. अशोक पटेल, सुमन शर्मा, उमेश मुदलियार, दिलीप झा, आलोक नागपुरे, अविनाश तिवारी, पूषण साहू, प्रकाश ठाकुर, मधुकांत यदु, पीतांबर पटेल, ओ. पी. बघेल, प्रहलाद नागरिया, चंद्रशेखर चंद्राकर, के. आर. डहरिया, नरेश वाढेर, सी. के. दुबे, श्रीमती देवमणि साहू, बिहारी लाल शर्मा, पुक राम कुर्रे,मनोज कुमार महिलांगे,बसंत द्विवेदी, घनश्याम पूरी, अशोक श्रीवास सहित बड़ी संख्या में प्रांत एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel