Join US

रायबरेली में हुए सड़क हादसे में प्रतापगढ़ के अधिवक्ता विश्वजीत यादव की मौत

By
Published On:
Follow Us

रायबरेली, 15 अप्रैल 2025। यूपी के रायबरेली में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में प्रतापगढ़ के अधिवक्ता विश्वजीत यादव की दुखद मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं ने गहरा शोक जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता विश्वजीत यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के सियाराम कालोनी के रहने वाले थे। वे अपने होंडा अमेज कार से मंगलवार को लखनऊ जा रहे थे। रायबरेली पहुंचने पर जगतपुर में उनके कार की सामने से आ रहे एक्सयूवी कार से जोरदार टक्कर हो गयी।

इस घटना में अधिवक्ता विश्वजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर एक्सयूवी में सवार नायक, एमन दायांद सेमन, शाइस्ता आफताब सिद्दीकी, अहमद नबील, ओवैसी अहमद, सरफराज अहमद निवासी लखनऊ घायल हो गए।

सभी घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel