Join US

प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं के लिए बनेंगे नये शेड

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 16 अप्रैल 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में डीएम शिव सहाय अवस्थी और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बरकरार हैं। शिव सहाय अवस्थी पहले ऐसे डीएम हैं जो लगातार अधिवक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सक्रिय हैं।

15 अप्रैल को डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि अधिवक्ताओं के लिए बने शेड काफी पुराने हैं और जर्जर हालत में पहुंच गये हैं। इस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईन को निर्देशित किया कि पुरानी बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण कराकर नये शेड का निर्माण कराया जाये।

डीएम के साथ एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, एडीएम आदित्य प्रजापति, सीआरओ अजय तिवारी सहित समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के साथ अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

स्वच्छता और पेयजल के लिए भी दिया निर्देश

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में पैदल भ्रमणकर विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर व शेडों की व्यापक साफ-सफाई कराने व पेयजल आदि की व्यवस्थाओं हेतु ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया।

आईजीआरएस सेल शिफ्ट होगा

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आईजीआरएस सेल, निर्वाचन कार्यालय व आपदा कार्यालय का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि आईजीआरएस सेल को डीएम कैम्प कार्यालय में शिफ्ट किया जाये। साथ ही आईजीआरएस सेल में निर्वाचन कार्यालय को शिफ्ट करने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये गये।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel