Join US

एयरटेल-ब्लिंकिट साझेदारी से 10 मिनट में होगी सिम की डिलीवरी

By
Published On:
Follow Us

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025। भारती एयरटेल ने ब्लिंकिट के साथ साझेदारी कर देश के 16 शहरों में 10 मिनट के भीतर सिम कार्ड डिलीवरी सेवा शुरू की। यह टेलीकॉम सेक्टर में अपनी तरह की पहली पहल है। ₹49 के सुविधा शुल्क पर ग्राहक प्रीपेड, पोस्टपेड या एमएनपी के माध्यम से नंबर पोर्ट कर सकते हैं। आधार-आधारित केवाईसी के जरिए आसान एक्टिवेशन प्रक्रिया उपलब्ध है।

सेवा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद समेत 16 शहरों में शुरू हो चुकी है, जिसे जल्द अन्य शहरों में विस्तारित किया जाएगा। ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या 9810012345 पर सहायता ले सकते हैं। सिम डिलीवरी के 15 दिनों के भीतर एक्टिवेशन अनिवार्य है।
एयरटेल के सिद्धार्थ शर्मा ने इसे ग्राहक सुविधा की दिशा में बड़ा कदम बताया, जबकि ब्लिंकिट के अलबिंदर ढींडसा ने तेज और सुगम सेवा पर जोर दिया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel