जेठवारा (प्रतापगढ़)। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एसपी डॉ. अनिल कुमार साहसपूर्ण कार्य करने वाले आरक्षियों और पुलिसकर्मियों का सम्मान कर उनका उत्साह बढ़ाते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने सराहनीय एवं अदम्य साहसपूर्ण कार्य करने पर जेठवारा थाने में पदस्थ आरक्षी आशीष कुमार को सम्मानित किया।
आरक्षी आशीष कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के शातिर अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की थी। एसपी ने आशीष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसी प्रकार से आगे भी कार्य करने के लिए आशीष को प्रोस्ताहित किया।