बिलासपुर, 12 नवंबर 2024। नर्स मंजू पाटले को बिलासपुर जिले की सरकंडा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मंजू पाटले ग्राम भदरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह सिविल लाईन थाना क्षेत्र के टिकरापारा मन्नू चौक में रह रही है, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
जानें मंजू पाटले का कारनामा
शरद चन्द्र वर्मा, निवासी पाटलीपुत्र कॉलोनी, ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी, जो बिलासपुर जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है, को उसकी सहकर्मी मंजू पाटले ने एक नौकरी देने का झांसा देकर ठग लिया। वर्ष 2022 में रायपुर पिकनिक के दौरान मंजू ने शरद की पत्नी को सतीश कुमार सोनवानी से मिलवाया, जो स्वयं को मंत्रालय का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने का दावा कर रहा था। इस पर विश्वास कर, शरद ने मंजू के कहने पर सतीश के गूगल पे अकाउंट में अलग-अलग किस्तों में कुल 4,59,551 रुपये का आॅनलाइन भुगतान किया।
काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर जब शरद ने मंजू और सतीश से पैसे वापस मांगे, तो दोनों ने टालमटोल की। वर्तमान में, सतीश ने शरद का नंबर ब्लॉक कर दिया है, और मंजू अस्पताल में मिलने पर पैसे लौटाने से इनकार करते हुए धमकी देने लगी कि जो करना है कर लो, ज्यादा परेशान करोगे तो मरवा दूंगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई। आरोपी मंजू पाटले को विधिवत गिरफ्तार कर 12 नवंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।