Join US

आमानाका थाने से NDPS एक्ट के दो आरोपी फरार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 18 अप्रैल 2024। राजधानी रायपुर के आमानाका थाने से एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपी फरार हो गये। इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आमानाका थाने की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपी धमेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह और अमृतपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर थाने में रखा था। दोनों आरोपी मौका पाकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये। पुलिसकर्मियों ने उन्हें ढूंढा पर कोई पता नहीं चला।

इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की फौरी जांच कराई। जांच में पाया गया कि प्रधान आरक्षी मेलाराम प्रधान, प्रधान आरक्षी प्रमोद पटेल और आरक्षी रिजवी डहरिया तथा सचिन मेघेश्वर की लापरवाही से एनडीपीएस एक्ट के आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel