रामापुर बाजार में सरेआम हुई दरोगा की पिटाई, हांथ टूटा

गौरा (प्रतापगढ़), 15 नवंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हुई दरोगा की पिटाई की घटना सुर्खियों में है। 15 नवंबर 2024 को यह शर्मनाक घटना घटी। जानकारी के मुताबिक फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार में मनबढ़ व्यक्ति विनय कुमार उपाध्याय ने दरोगा दिलीप वर्मा की सरेआम पिटाई कर दी। विनय कुमार ने दरोगा की पिटाई इस कदर की कि उनका दाहिना हांथ टूट गया। इस मामले में पुलिस ने दरोगा की पिटाई करने वाले विनय कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

दरोगा की पिटाई की घटना की पुष्टि सीओ पट्टी आनंद कुमार ने की है। सीओ आनंद कुमार ने बताया कि 15 नवंबर 2024 की शाम में फतनपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक दिलीप वर्मा रामापुर बाजार में गश्त पर थे। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति विनय कुमार उपाध्याय को रोककर पूंछताछ करने की कोशिश की गयी। इसी दौरान विनय कुमार उपाध्याय द्वारा उप निरीक्षक दिलीप वर्मा की पिटाई कर दी गयी। 

तत्काल घायल उप निरीक्षक को उपचार हेतु सीएचसी गौरा ले जाया गया । पिटाई से दिलीप वर्मा के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर उपचार हेतु उन्हें जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया गया है । घटना के संबंध में थाना फतनपुर पुलिस द्वारा आरोपी विनय कुमार उपाध्याय जो कि एक मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विनय कुमार फतनपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम उपाध्याय का पुरा का निवासी है। 

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सरेआम दरोगा की पिटाई की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना एवं लोक सेवक के साथ मारपीट करना कानूनन अपराध है । ऐसे अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत कड़ी कार्यवाही करने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस कटिबद्ध है।