Skip to content

प्रतापगढ़ में बैजलपुर दलित बस्ती आज भी विद्युतीकरण से अछूती

  • by
प्रतापगढ़ में बैजलपुर दलित बस्ती आज भी विद्युतीकरण से अछूती

जनसुनवाई में सीडीओ के सामने आया मामला

प्रतापगढ़, 19 नवंबर 2024। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दलित बस्ती के लोग आज भी विद्युतीकरण से अछूते हैं। यह मामला 18 नवंबर 2024 को जनसुनवाई में सामने आया। शहर से सटे सदर विकास खंड के बैजलपुर गांव निवासी प्रवीन कुमार ने जनसुवाई में जानकारी दी कि बैजलपुर दलित बस्ती में अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पर प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ डा. दिव्या मिश्रा खंड विकास अधिकारी सदर और अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही कर दलित बस्ती में विद्युतीकरण सुनिश्चित करें।

डा. दिव्या मिश्रा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

यह शिकायतें भी मिलीं

शिकायतकर्ता दारा सिंह यादव, निवासी लहुरी बजेठी, ने आरोप लगाया कि उनकी चिन्हित भूमिधरी भूमि पर हरीराम और राम किशुन जैसे विपक्षी अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पट्टी और एसएचओ कोहड़ौर को निर्देशित किया कि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व मामलों में प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करे और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से भटकने न दिया जाए।

प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।