Join US

कुंडा में इंडियन प्रेस काउंसिल के शपथ ग्रहण समारोह में पर्यावरण प्रेमी पत्रकार सत्येंद्र सिंह सम्मानित

By
Published On:
Follow Us

कुंडा (प्रतापगढ़), 21 अप्रैल 2025। इंडियन प्रेस काउंसिल की कुंडा तहसील इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 20 अप्रैल को कुंडा के बस अड्डा परिसर के सभागार में धूमधाम से आयोजित हुआ।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पर्यावरण प्रेमी पत्रकार सत्येंद्र सिंह सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान और नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ मुख्य आकर्षण रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंडा के एसडीएम देश दीपक सिंह और तहसीलदार ने शिरकत की।

एसडीएम ने तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, महामंत्री संदीप साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ लेकर अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार किया।

इंडियन प्रेस काउंसिल के संस्थापक वी.सी मिश्रा, संरक्षक संजय जयसवाल, आनंद शुक्ला और सचिव कुलदीप विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। समारोह में राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख पति संतोष सिंह, कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष के पति शिवकुमार त्रिपाठी, विजय पाण्डेय, कोतवाल सत्येंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह और समाजसेवी प्रभाकर सिंह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अजय मिश्रा, काशी राणा यादव, अनुराग तिवारी, देवी शरण मिश्रा, दिलीप साहू, दिनेश पाल, रामू पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, अरुण त्रिपाठी, अंकुश यादव सहित कई अन्य पत्रकारों ने हिस्सा लिया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित पत्रकार सत्येंद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

यह आयोजन न केवल पत्रकारों के लिए एक मंच साबित हुआ, बल्कि कुंडा में पत्रकारिता की भूमिका और सामाजिक जिम्मेदारी को रेखांकित करने का अवसर भी प्रदान किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज और पत्रकारिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel