Join US

सचिन के सबसे बड़े फैन ने मनाया उनका 52वां जन्मदिन

By
Published On:
Follow Us

नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2025। क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन रमेश तेन्दुलकर का 52वां जन्मदिन उनके सबसे बड़े फैन मयंक कुमार त्यागी और उनके परिवार, जो एनसीआर में रहते हैं, ने धूमधाम से मनाया। मयंक कुमार त्यागी बिजनौर (उ.प्र.) के निवासी है, तथा पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के आई डब्लू ए.आई में निदेशक पद से रिटायर होने के बाद सलाहकार के पद पर कार्यरत है।

मयंक कुमार त्यागी सचिन के बहुत बड़े फैन है। सचिन ने उनको अपने 50वें जन्मदिन पर विशेष रूप से मुंबई आमंत्रित किया था। मयंक त्यागी के पास सचिन पर 10 भाषाओं में लिखी हुई लगभग 160 पुस्तकें हैं।

इसके अतिरिक्त उनके पास 250 से अधिक ऐसी पत्रिका है जिनके कवर पर सचिन की फोटो है। मयंक त्यागी ने बताया की उनके पास 500 से अधिक न्यूज पेपर कटिंग और 50 से अधिक आटिर्फैक्ट है। मयंक सचिन से 50 से ज़्यादा बार आटोग्राफ ले चुके है। मयंक जी का कहना है की सचिन सबके लिये भगवान है पर उनके लिंए वह सब कुछ हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel