गौरा (प्रतापगढ़), 22 नवंबर 2024। एआरपी कुलदीप श्रीवास्तव ने एक बार बच्चों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है। लोगों ने कुलदीप श्रीवास्तव के इस प्रयास की तारीफ किया है। 20 नवंबर को वरिष्ठ एआरपी कुलदीप श्रीवास्तव स्टेशनरी की सामग्री, मिष्ठान और केला लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गौरा पहुंचे। उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी अमित दुबे भी थे।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के हाथों स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को स्टेशनरी वितरित कराई। इसके बाद बच्चों को मिठाई खिलाकर केले का वितरण किया। बता दें वरिष्ठ एआरपी कुलदीप श्रीवास्तव प्रतिमाह एक विद्यालय का चयन कर वहा बच्चों को स्टेशनरी का वितरण करते हैं।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित दुबे ने बच्चों को कई प्रेरक कहानियां सुनाई और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रयास से अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने को कहा और कुलदीप श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर एआरपी विनोद कुमार शर्मा, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।