Join US

111 श्रद्धालुओं ने पूरी की बृजधाम यात्रा, रायपुर लौटे तो हुआ भव्य स्वागत

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 28 अप्रैल 2025। 111 श्रद्धालुओं का दल 22 अप्रैल 2025 को बृजधाम यात्रा पर रवाना हुआ था। इनमें रायपुर के अलावा राजनांदगांव, हैदराबाद, नागपुर सहित विभिन्न शहरों से श्रद्धालु शामिल रहे। यह आयोजन श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज द्वारा किया गया।

27 अप्रैल को श्रद्धालु बृजधाम यात्रा पूरी करके रायपुर लौटे तो यहां बैंड-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। समाज के अध्यक्ष कौशिक कट्टा ने बताया कि यह यात्रा धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभवों से भरी रही। श्रद्धालुओं ने बृज क्षेत्र के पवित्र स्थानों के दर्शन किए।

श्रद्धालुओं ने 15 नावों में बैठकर यमुना महारानी का 111 चुनरियों से पूजन और मनोरथ श्रृंगार किया। यह इस यात्रा का विशेष आकर्षण रहा। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल मंदिर, महाप्रभु जी बैठक, रमण रेती, चौरासी खंभा मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, प्रेम मंदिर, कृष्ण जन्म स्थान, राधारानी मंदिर, दानघाटी, जतिपुरा मुखारविंद मंदिर और मानसी गंगा जैसे पवित्र स्थानों के दर्शन किए।

इस यात्रा में रेखा रायचुरा, डॉ. मृणालिका ओझा, प्रेरणा भट्ट, हितेश रायचुरा, कमलेश नथवानी, मनीष सोनी, राजेश जोबनपुत्रा, दिव्या राजेंद्र फौजदार, भावना कट्टा, शिवांगी पोमल, हर्षा राजेश शाह, ज्योति हितेश परमार सहित अन्य श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

श्री कट्टा ने बताया कि यह यात्रा न केवल धार्मिक थी, बल्कि सामाजिक एकता और भक्ति के भाव को भी बढ़ावा देने वाली रही। रायपुर लौटने पर श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भाव देखते ही बनता था। समाज द्वारा इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे ताकि सामुदायिक एकता और धार्मिक मूल्यों को प्रोत्साहन मिले।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel